ठाकुरगंज. 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित जनसुराज की बदलाव रैली की तैयारी को लेकर सोमवार को ठाकुरगंज में जन सुराज कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेसवार्ता की गई. इस दौरान जनसुराज नेताओं ने रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया और बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड से रैली में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ठाकुरगंज विधान सभा प्रभारी हंसराज नखत ने कहा कि बिहार में बदलाव की आवश्यकता है और इस बदलाव का नेतृत्व प्रशांत किशोर कर रहे हैं. कहा कि प्रदेश की जनता उनके साथ खड़ी है. किशनगंज जिले से लगभग 50 चार पहिया वाहन और 20 बसों के जरिए 5 हजार से अधिक लोगों को पटना ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. नेताओं ने कहा कि बिहार में रोजगार के अवसर नगण्य हैं. न तो कोई उद्योग-धंधा है, न ही सरकार के पास कोई ठोस वैकल्पिक योजना. जिससे युवाओं का पलायन अन्य राज्यों में हो रहा है. इसके अलावा महंगाई ने मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है. इन तमाम समस्याओं का समाधान ही जनसुराज का उद्देश्य है. प्रेस वार्ता का आयोजन जनसुराज के ठाकुरगंज बिधानसभा प्रभारी हंसराज नखत की अध्यक्षता में हुआ. मौके पर जनश्रुति कुमार, मालिंद्र गणेश , हरिनारायण पंडित सहित कई अन्य नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

