किशनगंज.जैन साधु आचार्य प्रमुख सागर जी का धूम-धाम के साथ आज नगर में प्रवेश हुआ. पुरे संघ के साथ जैन मंदिर में दर्शन करने के बाद आचार्य धर्मशाला रोड स्थित पार्श्वनाथ भवन में विराजमान हुए. आचार्य पुष्पदंत सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से उनके प्रभावी शिष्य प्रमुख सागर जी ने बताया कि आगामी मंगलवार से दिगंबर जैन भवन में तीन दिवसीय पंचकल्याण महोत्सव के साथ विश्वशांति यज्ञ का आयोजन होगा. समाज द्वारा इसकी तैयारी पुरी कर ली गई है. यह धार्मिक कार्यक्रम विधानाचार्य कमलेश जी शास्त्री के नेतृत्व में किया जाएगा. इस मौके पर अहिंसा तीर्थ प्रणेता दिगंबराचार्य ने कहा कि धर्म ही जीवन की सच्ची दिशा है. जब सम्पूर्ण समाज एकत्र होकर धर्म की आराधना करता है, तब केवल आत्मकल्याण ही नहीं, अपितु विश्व में शांति, सद्भाव और मंगलमय ऊर्जा का संचार होता है. आचार्य संघ के संघपति गुवाहाटी के विमल सोगानी एवं अशोक जी रंगिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद बंगाल के कोलकाता में वर्षाकाल चातुर्मास की और विहार होगा. दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन ने कहा कि बिहार की पावन धरती पर पंचकल्याणक के साथ विश्वशांति यज्ञ का अवसर किशनगंज जैन समाज को मिला है वह ऐतिहासिक है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरा समाज एकजुटता के साथ लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

