9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीबी मुक्त पंचायत बनाने की पहल तेज

टीबी मुक्त पंचायत बनाने की पहल तेज

किशनगंज, टीबी हारेगा, भारत जीतेगा के संकल्प को साकार करने के लिए कोचाधामन प्रखंड में किशनगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरजीत कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें टीबी मुक्त पंचायत अभियान और एईएस (एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम) से बचाव पर विशेष चर्चा हुई. बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि टीबी उन्मूलन केवल स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें समाज की सामूहिक भागीदारी आवश्यक है. आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं को संभावित मरीजों की पहचान, जांच व उपचार से जोड़ने और टीबी के प्रति भ्रांतियों को दूर करने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है. बीडीओ अमरजीत कुमार ने कहा हर पंचायत को एक मॉडल बनाना है और उसे टीबी मुक्त घोषित करना है. पंचायत प्रतिनिधि, स्वास्थ्यकर्मी और नागरिकों को मिलकर यह कार्यभार निभाना होगा. एईएस के खतरे को देखते हुए, गांव स्तर पर विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बच्चों को पोषणयुक्त आहार, स्वच्छता, शुद्ध जल और समय पर इलाज के प्रति जागरूक करने हेतु स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत भवनों में अभियान चलाया जाएगा. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सुविधा से वंचित न रहे. मोबाइल हेल्थ कैंप, सामुदायिक दौरे और हेल्थ वैन के माध्यम से दूर-दराज के क्षेत्रों में सेवाएं पहुंचाने की रणनीति तैयार की गई. अंत में सभी ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे अपनी-अपनी पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने और एईएस से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण निष्ठा व समर्पण से कार्य करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel