किशनगंज किशनगंज प्रखंड के मोतिहारा स्थित पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में “मॉडल युवा ग्राम सभा ” का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य देश के भावी नागरिकों में लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास करना व लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदार बनना था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड पंचायती राज अधिकारी चिरंजीवी कुमार शर्मा तथा हालामाला पंचायत के मुखिया मो इशाक थे. प्राचार्य मो मेराज आलम ने कहा कि आज हम शुक्र गुजार हैं अपने दोनों मेहमानों का जो अपना कीमती वक्त निकालकर इन बच्चों के बीच आए हैं. इस कार्यक्रम में नवीं तथा ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया. सामाजिक विज्ञान के शिक्षक संजीव कुमार ने पंचायती राज के महत्व को बताया और कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमारी भागीदारी जितनी अधिक रहेगी, प्रजातंत्र उतना ही अधिक मजबूत होगा. कार्यक्रम में 20 बच्चों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं को रखा. बच्चों की तरफ़ से मुखिया की भूमिका में उल्फ़त इरम, पंचायत सचिव अभिमन्यु, सहायक सचिव मशरूर, आशा कार्यकर्ता बिट्टू, आंगनबाड़ी सेविका कुमारी आंचल, रोजगार सहायक सोनू, वार्ड शिक्षा प्रतिनिधि खानम फिरदौस, मुशुद्दर, अदिन, सारा, गुफरान, आदित्य, स्कूल प्रतिनिधि, माज, नीरज, धीरज, आइना, आयत, प्राची, शुमायल, तथा आबू हरीश ने भाग लिया. ब्लॉक पंचायती राज ऑफिसर चिरंजीवी ने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि आप लोग बहुत प्रतिभाशाली हैं आने वाले समय में आप ज्यादा से ज्यादा प्रश्न पूछने की क्षमता को विकसित करें लोकतंत्र में राइट तो इन्फोर्मेशन जनता का बहुत बड़ा हथियार है. जिससे जनता अपने प्रतिनिधि से सवाल पूछ सकती है तथा उनका उत्तरदायित्व निर्धारित कर सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

