एसपी ने कोढ़ोबाड़ी थाने का किया गहन निरीक्षण, दिये दिशा-निर्देश दिघलबैंक पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने शनिवार को भारत-नेपाल सीमा से सटे कोढोबाड़ी थाने का औचक निरीक्षण किया. लगभग दो घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने की सभी महत्वपूर्ण पंजियों की गहन जांच की और अपराध नियंत्रण तथा सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए थानाध्यक्ष को कई जरूरी निर्देश दिए. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने मालखाना रजिस्टर, जब्ती रजिस्टर, क्राइम रजिस्टर, जनरल डायरी (जीडी), एफआईआर रजिस्टर, गिरफ्तारी रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों को बारीकी से अवलोकन किया. एक पुराने लंबित मामले में शीघ्र निस्तारण करने का कड़ा निर्देश कोढोबाड़ी थानाध्यक्ष संतोष कुमार को दिया. भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगा होने के कारण इस क्षेत्र में नेपाली शराब की तस्करी आम समस्या है. एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि सीमा पर चौकसी बढ़ायें, रात में नियमित गश्त हो और बिहार में पूर्ण शराबबंदी का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें. साथ ही अपराध नियंत्रण, गुंडा तत्वों पर नकेल कसने, बदमाशों की निगरानी बढ़ाने और आमजन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए भी विस्तृत दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक सागर कुमार थाने की व्यवस्था और रिकॉर्ड से काफी संतुष्ट नजर आए. उन्होंने थाना स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि सभी दिए गए निर्देशों का समयबद्ध तरीके से पालन करें, ताकि क्षेत्र में अपराध पर पूरी तरह अंकुश लग सके. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने एसपी को आश्वासन दिया कि उनके सभी आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा और सीमावर्ती क्षेत्र में अपराध व शराब तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी. इस अवसर पर जेएसआइ उत्तम कुमार,एसआई अशोक कुमार,एसआई अनिल कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

