15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेंगू के संदिग्ध मरीजों की तुरंत जांच और समय पर उपचार जरूरी

सदर अस्पताल में मंगलवार को मुख्य मलेरिया कार्यालय, पटना के वीडीसीओ राकेश कुमार ने डेंगू वार्ड, लैब एवं कलाज़ार वार्ड का अनुश्रवण किया

किशनगंज.

सदर अस्पताल में मंगलवार को मुख्य मलेरिया कार्यालय, पटना के वीडीसीओ राकेश कुमार ने डेंगू वार्ड, लैब एवं कलाज़ार वार्ड का अनुश्रवण किया. वहीं दूसरी ओर बहादुरगंज प्रखंड में इनडोर रेजिडुअल स्प्रे अभियान का पर्यवेक्षण कर इसकी प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान डेंगू वार्ड और प्रयोगशाला की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया गया. राकेश कुमार ने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि डेंगू संदिग्ध मरीजों की तुरंत जांच और समय पर उपचार सुनिश्चित हो, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो. उन्होंने बताया कि स्वच्छता और समय पर जांच ही डेंगू से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है. सदर अस्पताल के कलाज़ार वार्ड की समीक्षा के दौरान दवाइयों की उपलब्धता, मरीजों के इलाज और रिपोर्टिंग सिस्टम की जांच की गई. राकेश कुमार ने कहा कि कलाज़ार जैसी बीमारियों की रोकथाम में समय पर इलाज और लगातार मॉनिटरिंग बेहद जरूरी है. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से अपील की कि इलाज के साथ-साथ समुदाय को भी जागरूक करें. बहादुरगंज प्रखंड में आईआरएस अभियान की समीक्षा करते हुए राकेश कुमार ने घर-घर दवा छिड़काव की स्थिति देखी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि हर घर में समय पर छिड़काव होगा तो मच्छर जनित बीमारियों पर काफी हद तक रोकथाम संभव है. उन्होंने टीम को निर्देश दिया कि किसी भी घर को छूटने न दें और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें. निरीक्षण के बाद राकेश कुमार ने कहा कि सरकारी प्रयास तभी सफल होंगे जब जनता इसमें भागीदार बने. डेंगू और कलाज़ार से बचाव के लिए घरों के आसपास पानी न जमने दें, मच्छरदानी का प्रयोग करें और समय-समय पर स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवाएं. उन्होंने लोगों से अपील की कि लक्षण दिखते ही तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँचें और स्वयं दवा लेने से बचें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel