-दिनदहाड़े रुईधासा ओवरब्रिज की घटना, व्यवसायी के बैग में था एक लाख 46 हजार रुपये-एक बदमाश ने पुलिस जवान पर हथियार तानी, सूझबूझ को पकड़ा गया
किशनगंज.
शहर के रूईधासा ओवरब्रिज पर सोमवार को दिनदहाड़े पांच से छह की संख्या में अपराधियों ने ई-रिक्शा पर सवार बंगाल के आम व्यसायी से रुपये की छिनतई प्रयास किया. हालांकि पीड़ित व्यसायी ने चालाकी दिखाते हुए बैग ओवरब्रिज से नीचे फेंक दिया. मौके का फायदा उठाकर ओवरब्रिज के नीचे खड़ा युवक बैग उठाकर चलता बना. दरअसल, सोमवार की दोपहर को आम व्यवसायी मंसूर आलम, रज्जब व मफ़रुल बाजार से खुदरा व थोक विक्रेताओं से रुपये कलेक्शन कर बंगाल के बेलडांगा मुर्शिदाबाद स्थित घर जाने के लिए बस पकड़ने बस स्टैंड जा रहे थे. तभी बाइक सवार बदमाश ई रिक्शा के पास अचानक आ गए. तभी ई-रिक्शा पर सवार एक व्यवसायी बंगाल के बेलडांगा मुर्शिदाबाद निवासी रज्जब के हाथ से रुपये का बैग छीनने लगा. बैग में लगभग एक लाख 46 हजार रुपये थे. पीड़ित व्यवसायी ने छिनतई के डर से रुपये का बैग ओवर ब्रिज के नीचे फेंक दिया. तभी रुपये का बैग एक युवक लेकर फरार हो गया. इस दौरान पीड़ित व्यवसायी रज्जब को हल्की चोट भी लगी.व्यवसायी के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही तकनीकी सेल के इरफान वहां पहुंच गए और पुलिस के सहयोग से एक बदमाश को गाड़ीवान मोहल्ला ब्रिज के पास पकड़ लिया गया. धराये बदमाश ने अपने बचाव में पुलिस के जवान इरफान व अन्य लोगों पर हथियार तान दी, लेकिन पुलिस कर्मी इरफान ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बदमाश को पकड़ लिया. बदमाश के पास से एक पिस्टल भी बरामद किया है. घटना के बाद एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष व कई पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ओवर ब्रिज के नीचे से रुपये का बैग लेकर फरार युवक की तलाश कर रही है. पुलिस टीम द्वारा कई स्थानों में छापेमारी भी की गई है. पुलिस ने डुमरिया में भी एक एक स्थान में छापेमारी की है. पुलिस के समक्ष कुछ नाम सामने आए हैं, जिसकी खोजबीन जारी है. पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है.क्या कहा एसडीपीओएसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. एक युवक को हथियार के साथ हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है. फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है