किशनगंज.बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष रबी मौसम में उत्पादित गेंहूं की फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अधिप्राप्ति की जाती है. सरकार द्वारा इस वर्ष रबी 2024-25 में राज्य अंतर्गत उत्पादित दलहनी एवं तेलहनी फसलों को भी निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अधिप्राप्ति करने हेतु प्रावधान किया गया है. जिससे कि किसानों को उक्त फसलों की बिक्री करने हेतु स्थानीय स्तर पर एक सुदृढ़ बाजार प्राप्त होगा एवं किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी. विभागीय निर्देशानुसार जिले में उत्पादित दलहन एवं तेलहन फसल अंतर्गत क्रमशः मसूर एवं सरसों फसल की अधिप्राप्ति पीएसीएस एवं एनएएफइडी के माध्यम से किया जायेगा. फसलों की बिक्री हेतु इच्छुक किसान सहकारिता विभाग के पोर्टल पर आवेदन ऑनलाईन कर लेगें. साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपने उत्पाद की बिक्री कर अधिक लाभ कमायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

