किशनगंज बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व बिहार सरकार के उद्योग मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के आगमन पर गायत्री परिवार ट्रस्ट के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया. परिजनों ने गायत्री महामंत्र वेद मंत्रोच्चार के साथ मंत्र चादर पहनाकर उनका अभिनंदन किया. सभी ने मां गायत्री से उनके दीर्घ जीवन व स्वास्थ्य लाभ के लिये प्रार्थना की. परिजनों काफी उत्साह व अपार खुशी है. इस अवसर पर मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने गायत्री परिवार के परिजनों को अपनी शुभकामनाएं दिया और कहा कि गायत्री परिवार मानवता की सेवा और राष्ट्र निर्माण समाज निर्माण व रचनात्मक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते है. इस अवसर पर गायत्री परिवार ट्रस्ट के सहायक ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा, जिला संयोजक सौरभ कुमार, परमानंद यादव, हेमंत चौधरी, छवि दुर्गा, लता मोदी, प्रवीर प्रसुन्न व गायत्री परिवार के परिजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

