20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठाकुरगंज हाईस्कूल के मैदान में झाड़ी व गंदगी का फरमार

खेलो इण्डिया के तहत एथलेटिक्स ट्रैक के लिए चयनित ठाकुरगंज हाईस्कूल का मैदान बड़े घास व अन्य पौधों से भर गया है

-खेलो इण्डिया के तहत हाई स्कूल के मैदान में बनना था एथलेटिक्स ट्रैक

ठाकुरगंज

खेलो इण्डिया के तहत एथलेटिक्स ट्रैक के लिए चयनित ठाकुरगंज हाईस्कूल का मैदान बड़े घास व अन्य पौधों से भर गया है. उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के खेल मैदान में इस तरह जंगल उग आये है की लोग बड़ी मुश्किल से सुबह की सैर कर पा रहे हैं. बाकी खेल की तो सोचा ही नहीं जा सकता है. ऐसे में विद्यार्थियों के साथ आम आदमियों को खेलों का अभ्यास करने में परेशानी हो रही है. बड़े घास की सफाई के मामले में स्कूल के हेडमास्टर कहते है मद में राशि का अभाव है इस कारण सफाई नहीं हो पा रही है. सफाई नहीं होने का खामियाजा छात्रों संग उन लोगो को भी उठाना पड़ता है जो सुबह सुबह की सैर के लिए यहां पहुंचते है. यह हाल तब है जब सरकार स्कूलों में पढ़ाई के साथ छात्रों को फिजिकली स्ट्रॉग बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं. कई फैसले लिए जा रहे है लेकिन सरकार के इतने बड़े फैसले को लेकर जिला के शिक्षा अधिकारी सक्रिय नहीं है. फुटबोल का गोल पोस्ट भी जंगलो से घिर गया है.

बताते चले खेलो इंडिया के तहत सूबे के हर जिले को एक-एक स्पोर्ट्स एक्टिविटी का आवंटन किया गया था. किशनगंज जिले को एथलेटिक्स के लिए चुना गया था और ठाकुरगंज हाई स्कूल में ट्रैक बनाना था. यहां एनआईएस कोच से लेकर पूर्व एथलीट की देखरेख में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाती. साल बीत गए लेकिन ठाकुरगंज हाईस्कूल मैदान में काम आज तक शुरू नहीं हुआ.

शौचालय भी हो गया जर्जर

वर्ष 2010 में कला संस्कृति और युवा मंत्रालय द्वारा हाई स्कूल के मैदान को स्टेडियम का रूप देते हुए यहां शौचालय भी बनवाया गया था लेकिन रखरखाव के अभाव में सभी शौचालय जर्जर हो चुके है.प्राचार्य संतोष मिश्रा ने बताया की स्कूल में बजट की कमी प्रत्येक ढंग से मुश्किलें खड़ी करने का काम करती है. वे चाह कर भी स्कूल की व्यवस्था में सुधार नहीं कर पाते हैं.

फोन नहीं उठाते है डीईओ

इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन उठाने की जहमत नहीं की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel