8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली के तार चोरी करने के गैंग का खुलासा, पांच गिरफ्तार

पोठिया और पहाड़कट्टा पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. गैंग से जुड़े पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से 11 केवी हाईटेंशन बिजली के तार बरामद किए गए हैं.

पहाड़कट्टा. पोठिया और पहाड़कट्टा पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. गैंग से जुड़े पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से 11 केवी हाईटेंशन बिजली के तार बरामद किए गए हैं. सोमवार को एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बीते 11 दिसंबर एवं 21 दिसंबर को पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में तथा 11 दिसंबर एवं 26 दिसंबर को पोठिया थाना क्षेत्र में रात्रि के समय अज्ञात चोरों के द्वारा 11 केवी हाइटेंशन विद्युत तार खंभे से काटकर चोरी कर ली गई थी. घटना को लेकर दोनों थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इधर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ-टू ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी. पुलिस टीम लगातार तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर चोरी के विद्युत तार को बेचने के उद्देश्य से ले जा रहे एक मालवाहन ऑटो को इस्लामपुर सड़क पर पकड़ा. वाहन पर तीन लोग सवार थे और विद्युत तार का बंडल लदा था. ऑटो पर सवार सैयद आलम पिता ताहिर आलम ग्राम खोकसाबाड़ी, जाबेर आलम पिता अब्दुल आलम ग्राम सातमेरी, अब्दुल रहीम पिता स्व हफीजुद्दीन ग्राम सातमेरी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनों आरोपित की निशानदेही पर अन्य दो आरोपित जहांगीर अंसारी व भुटो अंसारी दोनों पिता खलील अंसारी ग्राम सीमलबाड़ी को भी गिरफ्तार किया गया. इन सभी के पास से चोरी का 5 बंडल तार, पोल पर चढ़ने वाला लोहे का चप्पल एक जोड़ी,मालवाहन ऑटो व तीन मोबाइल जब्त किया गया है. गिरफ्तारी अभियान में एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह,सर्किल इंस्पेक्टर ठाकुरगंज पंकज कुमार पंथ,थानाध्यक्ष पोठिया अंजय अमन,पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel