बहादुरगंज. लगभग महीने से जिस्मफरोशी के धंधे में जबरन रखी गयी 23 वर्षीय युवती बीते गुरुवार की 10 बजे रात बड़ी मुश्किल के बीच दलदल से बाहर निकल गयी. जहां एनएच 327 ई स्थित आर हुसैन चौक पर आसपास के लोगों की नजर अचानक ही परेशान हाल उस युवती पर गयी तो पूछताछ के साथ ही उसने अपनी सारी आपबीती बयां कर दी एवं तत्काल मदद की मांग की. पीड़िता रेखा शर्मा ( काल्पनिक नाम ) मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की रहनेवाली है. इस युवती के बारे में बहादुरगंज पुलिस की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस संबंधित युवती को अपने कब्जे में कर लिया. इस बीच बहादुरगंज पुलिस ने दूसरे ही दिन रेडलाइट एरिया में छापेमारी कर दलदल में जीवन गुजार रही तीन अन्य लड़कियों को भी वहां से मुक्त करवा लिया गया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने कुल चार युवतियों को बाहर निकाले जाने की पुष्टि की. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है. बरामद चारों पीड़िताओं को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. बरामद युवतियों के परिजनों को भी बरामदगी की सूचना दी गयी है. इससे पहले रेडलाइट से थोड़े दूरी में आर हुसैन चौक के इर्द – गिर्द परेशान हाल में मिली युवती ने जो आपबीती सुनायी तो लोग दंग रह गये. मौके पर मौजूद नप बहादुरगंज मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान ने बताया कि रेडलाइट से जद्दोजहद के साथ निकली पीड़िता के अनुसार वह कोचिंग क्लास पढ़ने के लिए किसी तरह पटना आयी थी. परंतु वहां कोचिंग के खर्च की पूर्ति के लिए कामकाज की तलाश में थी. इतने में दुर्भाग्य से पटना स्टेशन पर रैकेट की दो महिलाओं से उसकी मुलाकात हुई एवं नौकरी दिलाने के नाम पर पहले पांजीपाड़ा फिर विशनपुर रेडलाइट होते हुए बहादुरगंज रेडलाइट के दलदल में पंहुचा दिया. जहां उसे प्रताड़ित व मारपीट भी किया जाता था. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रहमान ने जिला पुलिस – प्रशासन का ध्यान ऐसे गंभीर मामले की ओर आकृष्ट करवाते हुए इस धंधे में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

