पौआखाली. जियापोखर थाना कांड संख्या-36/25 की चोरी की घटना में संलिप्त चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को गृहभेदन के कांड में शामिल चार अपराधियों में नाहिद (उम्र 20) वर्ष पिता स्व खलीलूर रहमान साकिन बंदरझूला थाना जियापोखर, इफ्तेखार (उम्र 25) वर्ष पिता मो जमाल साकिन कटहलबाड़ी, वकील (उम्र 30) वर्ष पिता इशहाक साकिन शामलभीठा व नौशाद (उम्र 22) वर्ष पिता मो हुसैन साकिन निचितपूरद शामिल हैं. सभी के पास से थाना ठाकुरगंज जिला किशनगंज को चोरी की गयी चांदी की दो सिकरी, चांदी का सिक्का, दो बल्ला, शूटकेस के अलावे घटना में प्रयुक्त ताला तोड़ने वाला लोहे का रॉड, 03 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. गिरफ्तार इफ्तेखार एवं वकील का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास गंदर्भडांगा, पौआखाली एवं ठाकुरगंज थाना में दर्ज है. जियापोखर थाना के थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों को सोमवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

