किशनगंज शहर के बहादुरगंज मोड़ वार्ड संख्या 21 में नाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरुवार को नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर किया. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगर का विकास पहली प्राथमिकता है. शिलान्यास के दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रबीउल ने बताया कि नाला नहीं होने से लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. बहादुरगंज मोड़ से नहर तक करोड़ 31 लाख 8 हजार की लागत से नाला निर्माण का कार्य कराया जाना है. शिलान्यास के दौरान पार्षद प्रतिनिधि रबीउल, अब्दुल गफुर, पार्षद देवेन यादव, पार्षद प्रतिनिधि अरविंद मंडल, वसीम अकरम, यूसुफ आदि मौजूद थे. वही शिलान्यास के बाद पार्षद ने नगर परिषद अध्यक्ष को वार्ड का भ्रमण करवाते हुए अन्य समस्याओं से अवगत करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

