15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूसी रेलवे इंजन में लगा रहा फॉग सेफ डिवाइस

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने कोहरा और खराब मौसम के दौरान सुरक्षित ट्रेन परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारी की है

ठाकुरगंज.

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने कोहरा और खराब मौसम के दौरान सुरक्षित ट्रेन परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारी की है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड की गाइडलाइंस के मुताबिक यह जोन इंजनों में फॉग सेफ डिवाइस लगा रहा है. ताकि लोको पायलट को कम विजिबिलिटी वाली कंडीशन में सिग्नल और मार्कर पहचानने में मदद मिल सके. उन्होंने कहा कि कोहरे के दौरान यात्रियों में विश्वास और संरक्षा बढ़ाने के लिए बदले हुए स्टैंडर्ड के मुताबिक ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम को भी अपग्रेड किया जा रहा है . कोहरा मौसम से पहले, एनएफआर ने अपनी बुनियादी ढ़ांचा को मजबूत किया है. इसके लिए जोन ने डेटोनेटर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की है, बेहतर विज़िबिलिटी के लिए प्रमुख ट्रैक स्थानों पर चूना से निशान बनाया गया है, सिग्नल साइटिंग बोर्ड और लेवल क्रॉसिंग गेट पर लूमिनस पट्टियां लगाई गई है और अंतिम कोच में एलईडी-बेस्ड फ्लैशर टेल लैंप लगाए हैं. कोहरे वाले सेक्शन में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव स्टॉप बोर्ड और अन्य विजिबिलिटी बढ़ाने वाले उपायों की जांच की जा रही है और उसे सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि लगातार संरक्षा की तैयारी सुदृढ़ हो सके. परिचालन संबंधी कदम भी उठाए जा रहे हैं, जिसमें कम विजिबिलिटी वाली अवधि में भीड़ कम करने के लिए ट्रेनों के आवागमन को सही करना शामिल है. ज़ोनल प्रशिक्षण संस्थान और पर्यवेक्षक प्रशिक्षण संस्थान में लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट और गार्ड के लिए ट्रेनिंग और रिफ्रेशर कोर्स कराए जा रहे हैं, जिसमें कोहरे के दौरान परिचालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है . चुनौतीपूर्ण मौसम में भी समय पर परिचालन और संरक्षा बरकरार रखने के लिए क्रू चेंजिंग प्वाइंट और लोकोमोटिव लिंक पर कड़ी नज़र रखी जा रही है. सभी ज़रूरी स्टेशनों पर विज़िबिलिटी टेस्ट ऑब्जेक्ट (वीटीओ) लगाए जा रहे हैं या वेरिफ़ाई किए जा रहे हैं, ताकि स्टेशन मास्टर को कोहरे की तेजी का अंदाजा लगाने और उचित सुरक्षा कदम उठाने में मदद मिल सके, जैसे कि फॉग सिग्नलमैन को तैनात करना या डेटोनेटर लगाना. उन्होंने कहा की एनएफआर यात्रियों को आश्वास्त करता है कि कोहरा मौसम में सुरक्षित और विश्वसनीय यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक परिचालन, तकनीकी और संरक्षा उपाय किए गए हैं और यात्रियों को आधिकारिक संचार माध्यमों के जरिए अपडेट के लिए प्रोत्साहित करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel