18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो ट्रकों पर लोड 29 मवेशियों के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

गलगलिया-अररिया एनएच 327 ई फोरलेन पर पुलिस ने 29 भैंस व दो ट्रक के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार गया

-गलगलिया-अररिया एनएच 327 ई फोरलेन ने की कार्रवाई

-यूपी, हरियाणा और बिहार के रहने वाले हैं आरोपित

गलगलिया.

गलगलिया-अररिया एनएच 327 ई फोरलेन पर पुलिस ने 29 भैंस व दो ट्रक के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार गया. शनिवार की देर रात गलगलिया थाना प्रभारी राकेश कुमार व कुर्लीकोट थाना प्रभारी सिद्धार्थ दुबे के नेतृत्व में मवेशी तस्करों द्वारा एनएच 327 ई के रास्ते हरियाणा होते हुए बिहार से बंगाल होते हुए अन्य राज्यों में मवेशियों की तस्करी की जाने की सूचना मिली. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु तत्काल गलगलिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व विशेष टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी क्रम में ठाकुरगंज की ओर से आ रहे ट्रक एचआर45डी 2663 तथा एचआर45सी 3405 को रोककर जांच की गयी. पूछताछ के क्रम में उनलोगों द्वारा बताया गया कि इन दोनों ट्रकों में कुल 29 भैंसे लदी हुई हैं. जिसके बाद दोनों ट्रक चालकों और सह चालाकों को लदे पशु से संबंधित कागजातों की मांग की गई तो उनके द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. तत्पश्चात उक्त ट्रकों को थाना लाकर जांच की गयी तो देखा गया कि मवेशियों को क्रूरतापूर्वक बांध कर रखा गया है, जो पशुओं के प्रति क्रूरता दर्शाता है. गिरफ़्तार किए गए चालकों एवं सह चालाकों में पहला गोविंद सिंह उम्र 40 वर्ष पिता सरजु प्रताप साकिन आनंद नगर कॉलोनी, थाना व जिला-करनाल हरियाणा, दूसरा बलराज उम्र 32 वर्ष पिता बाल किशन, साकीन दादुपुर राशन, थाना व जिला-करनाल हरियाणा, तीसरा अक्षय उम्र 29 वर्ष पिता रमेश साकिन हसनपुर, थाना-मधुवन, जिला-करनाल हरियाणा, चौथा पप्पु कुमार उम्र 35 वर्ष, पिता अवधेश सिंह, साकिन पानापुर थाना-विदुपुर, जिला-वैशाली और पांचवां मो तसलीम उम्र 31 वर्ष, पिता मतीन अहमद साकीन हुनहुना, थाना-मवई, जिला-अयोध्या उत्तर प्रदेश का निवासी बताया गया. गलगलिया थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पांचों पर तस्करों के विरुद्ध पशु क्रूरता एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे कारवाई की जा रही. कारवाई विशेष टीम में गलगलिया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे, गलगलिया थाना अपर थाना अध्यक्ष मन्नु कुमारी के साथ बिहार पुलिस के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel