10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएसएनएल के सेवानिवत कर्मी राजेंद्र द्विवेदी की हत्या के मामले में न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज

बीएसएनएल कार्यालय किशनगंज के सेवानिवृत्त कर्मी राजेंद्र द्विवेदी की हत्या के मामले में न्यायालय के आदेश पर सोमवार को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.

किशनगंज.बीएसएनएल कार्यालय किशनगंज के सेवानिवृत्त कर्मी राजेंद्र द्विवेदी की हत्या के मामले में न्यायालय के आदेश पर सोमवार को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. प्राथमिकी मृतक राजेंद्र द्विवेदी के भतीजे यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले राघवेंद्र दूबे के बयान पर दर्ज कार्रवाई गई है. प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद सदर थाना की पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतक रूईधासा निवासी राजेंद्र द्विवेदी की पहली पत्नी की मृत्यु के बाद दो वर्ष पूर्व महिला रानी कुमारी से दूसरा विवाह हुआ था. बीते दो अक्टूबर को रानी कुमारी ने मृतक के भतीजे को फोन कर यह सूचना दी थी की उनके चाचा सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में भर्ती है. इलाज के लिए रुपए की आवश्यकता है. इसके बाद 3 अक्टूबर 2025 को मृतक का भतीजा राघवेंद्र अपने चाचा राजेंद्र द्विवेदी का हाल जानने सिलीगुड़ी पहुंचा. तीन- चार दिनों के बाद मृतक का भतीजा राघवेंद्र सिलीगुड़ी से वापस अपने देवरिया जिला स्थित घर आ गया. बीते 13 अक्टूबर 2025 को खबर मिली की चाचा की मौत हो गई है. चाचा के शव को पैतृक गांव देवरिया चांदपोलिया लाया गया. पैतृक गांव में परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम की इच्छा जाहिर की. यूपी के सलेमपुर थाना की पुलिस की पहल पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृतक राजेंद्र द्विवेदी के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी. इधर मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस के द्वारा कांड का अनुसंधान भी प्रारंभ कर दिया गया है. अनुसंधान के दौरान पुलिस रविवार को मृतक राजेंद्र द्विवेदी के रूईधासा स्थित आवास पहुंची थी. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया न्यायालय के निर्देश पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद केस का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel