किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के बैरबन्ना निवासी साबिर के आवेदन पर गुरुवार को गांव के दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. मामले में आरोपितों हसीबुर्रहमान और हसीबुद्दीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बैरबन्ना गांव के पास डोक नदी से अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा था. बालू खनन करने का विरोध किया जाने लगा. इस पर उस समय बालू खनन रुक गया. इसके बाद गुरुवार को पीड़ित साबिर बेलवा के पास जा रहे थे. तभी रास्ते में आरोपी हसीबुर्रहमान और हसीबुद्दीन मिल गए और दुर्व्यवहार किया. घर में घुसकर मारने की भी धमकी दी. घटना के बाद सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

