किशनगंज. सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर विहिप के नगर अध्यक्ष मुकेश मल्लिक के आवेदन पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी के बाद पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गयी है. मामले को लेकर विहिप के नगर अध्यक्ष मुकेश मल्लिक ने गुरुवार को सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कोचाधामन थाना क्षेत्र के टिढ़िया चौक निवासी रकीम आलम द्वारा 24 नवंबर 2025 को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें धार्मिक मान्यताओं, आस्था के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी की गयी थी. साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया है. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

