किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के पियाकुरी गांव से एक बालक के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में लापता बालक शहजादा अंसारी 14 वर्ष के लापता होने की प्राथमिकी गुरुवार को सदर थाना में दर्ज करवाई गई है. प्राथमिकी लापता बालक की बहन के बयान पर दर्ज करवाई गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बालक शहजादा गुरुवार को अपने घर से किसी काम से निकला था. देर शाम तक भी वह वापस नहीं लौटा. उसकी काफी खोजबीन की गई. काफी खोजबीन के बाद भी बालक शहजादा नहीं मिला. खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर लापता बच्चे की बहन सदर थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज करवाई गई. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि बच्चे के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. बच्चे की खोजबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

