किशनगंज.
विद्युत विभाग ने एकउपभोक्ता के विरुद्ध अवैध रूप से विद्युत के उपयोग करने के मामले में शुक्रवार को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. विद्युत विभाग के गठित छापेमारी दल 20 नवंबर को दौला पंचायत के मनझौक गांव पहुंचा. जहां विद्युत विच्छेद के बाद भी एक विद्युत उपभोक्ता द्वारा अवैध रूप से विद्युत कनेक्शन किया गया था, जिससे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी को 9157 रुपये का नुकसान हुआ. प्राथमिकी विद्युत विभाग के कनीय अभियंता के बयान पर दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

