किशनगंज. यातायात थाना की पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में सदर थाने में शनिवार को एक प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. यातायात थाने के थानाध्यक्ष धन प्रसाद के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शनिवार की शाम को यातायात थाना की पुलिस नेमचंद रोड पर यातायात व्यवस्था बहाल करने में लगी हुई थी. जाम लगने की सूचना पर यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने में जुट गई. इसी दौरान लोहारपट्टी निवासी युवक रोहित दास यातायात थाने की पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने लगा. युवक ने सड़क से बाइक हटाने से इंकार कर दिया. आरोपित के विरूद्ध सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है