किशनगंज. उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद पर घरेलू काम करने वाली महिला ने अश्लील हरकत करने सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर सदर थाना में दर्ज करायी गयी है. उत्पाद अधीक्षक के अलावा विभाग के डाटा इंट्री ऑपरेटर अनिल कुमार रजक को भी नामजद आरोपित बनाया गया है. पीड़ित महिला ने उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद पर आरोप लगाया कि उत्पाद अधीक्षक के सरकारी आवास सहित कई घर में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी. इस दौरान पीड़ित महिला उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के घर में काम करने लगी. 25 हजार से अधिक रुपये महीना देने को लेकर बात तय हुई. दो माह बीतने पर भी पैसा नहीं मिला. कभी कभी तीन महीने का भी पैसा एक साथ मिलता था. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है की तीन-चार महीने बीत जाने के बाद अचानक से देवेंद्र कुमार की नीयत खराब होने लगी, वह अश्लील हरकत करने लगते थे. दर्ज परिवाद के अनुसार वे हमेशा पैसा ऑनलाइन के माध्यम से दिया करते थे. एसडीपीओ वन गौतम कुमार से पूछने पर बताया कि न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज करवाया गया है. अनुसंधानकर्ता के द्वारा कांड का अनुसंधान किया जाएगा. अनुसंधान के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि लगाए गए आरोप बेबुनियाद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

