12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय के छात्रावास में मारपीट

किशनगंज प्रखंड स्थित राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय मोतीहारा में छात्रावास में रहने वाले छात्रों के बीच मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है

प्रबंधक पत्रकारों पर भड़के, मामला छिपाने का कर रहे प्रयास

-घटना रात के 12 बजे की लेकिन दिन के 12 बजे तक प्रबंधक नहीं पहुंचे थे छात्रावास

-बच्चों एवं अभिभावकों में भय का माहौल-डर का माहौल देखते हुए कई अभिभावक अपने बच्चों के ले गए अपने घर

बेलवा

किशनगंज प्रखंड स्थित राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय मोतीहारा में छात्रावास में रहने वाले छात्रों के बीच मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय के बच्चों ने बताया कि रात करीब 12 बजे दसवीं कक्षा के कुछ छात्रों ने नवीं कक्षा के छात्रों के साथ मारपीट की. इस घटना की खबर सुनते ही अगल- बगल के अभिभावक सुबह ही विद्यालय पहुंच गए. घटना के कारण पीड़ित छात्रों और उनके अभिभावकों में भारी रोष व्याप्त है, घटना की जानकारी देते हुए अभिभावक प्रदीप कुमार राम, शिव कुमार आदि ने बताया कि हम लोग सुबह से विद्यालय में हैं लेकिन दिन के 12 बज चुके हैं और अभी तक विद्यालय प्रबंधन का कोई प्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा है. जिससे छात्रों और अभिभावकों का गुस्सा और बढ़ गया, अभिभावकों का कहना है कि पूर्व में भी होस्टल में इसी तरह की मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. एक पीड़ित छात्र के पिता ने कहा कि हमारे बच्चे यहां पढ़ने-लिखने आए हैं, लेकिन होस्टल में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है, सीनियर छात्र जूनियर छात्रों को मनमाने तरीके से परेशान करते है. अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों से आने वाले इन छात्रों के लिए यह आवासीय विद्यालय शिक्षा का महत्वपूर्ण केंद्र है लेकिन प्रबंधन की लापरवाही के कारण असुरक्षा बढ़ गयी है. कई अभिभावकों ने कहा कि अगर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन करेंगे.

क्या कहते है विद्यालय प्रबंधक

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के प्रबंधक जितेंद्र कुमार घटना की सही जानकारी देने के बजाय पत्रकारों को ही जाने के लिए कहने लगे और तथ्य को छिपाने का प्रयास करते दिखे. जब उनसे छात्रावास देर से पहुंचने के बारे में सवाल पूछे जाने पर वे भड़क गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel