किशनगंज. जिले में शुक्रवार को हर्षोल्लास व धूमधाम से शांतिपूर्ण होली मनायी गयी. सुरक्षा के लिए जिले के 218 स्थानों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनात की गयी थी. इस दौरान कहीं कुर्ता फाड़ होली तो कहीं फूलों की होली तो कहीं रेन डांस कर सभी ने होली का भरपूर आनंद उठाया. इस दौरान युवकों की टोली जोगीरा का आयोजन कर सभी को मुग्ध कर दिया. मारवाड़ी समुदाय के नवयुवकों ने अपनी रीति-रिवाज के अनुसार होली गीतों के गायन से सभी को आनंदित कर दिया. होली का आनंद उठाने में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी थी. रंगों का त्योहार होली शुक्रवार को शहर में धूमधाम से मनाया गया. गुरुवार की रात शहर में कई जगहों पर होलिका दहन किया गया, होलिका दहन से पूर्व विधि-विधान से पूजा अर्चना की गयी. इसके बाद लोगों ने की एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. डीएम विशाल राज और एसपी सागर कुमार ने होली खेली और गुलाल लगाकर बधाई दी.
अधिकारी लेते रहे जायजा, हुड़दंगियों पर थी कड़ी नजर
किशनगंज. होली पर्व को लेकर किशनगंज में 37 स्थानों में, कोचाधामन प्रखंड में 22, बहादुरगंज प्रखंड में 24, ठाकुरगंज प्रखंड में 54 स्थानों में, दिघलबैंक प्रखंड में 26, पोठिया प्रखंड में 31 टेढ़ागाछ प्रखंड में 24 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. शहरी क्षेत्र में गश्ती दल बनाया गया है. साथ ही आपदा कार्यालय में ज़िला नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. शहर में भी चौक चौक चौराहों पर पुलिस का पहरा कड़ा था. एसडीएम लतीफूर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन स्वयं सुबह से ही व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. सीमावर्ती बंगाल होने के कारण शराब पीने वालों व शराब पीकर बंगाल से किशनगंज में प्रवेश करने वालों की मनसा रखने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर थी. डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार ने भी होली पर्व के दौरान व्यवस्था का जायजा लिया. हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखे जाने के कारण शहर में कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

