12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निसंकोच पुलिस के समक्ष रखें अपनी बात: एसपी

सोमवार को बहादुरगंज थाना परिसर में जनता दरबार व पुलिस- पब्लिक जनसंवाद का आयोजन किया गया

-बहादुरगंज थाना परिसर में जनता दरबार एवं पुलिस- पब्लिक जनसंवाद का आयोजन – एसपी ने सुनी फरियादियों की शिकायत बहादुरगंज सोमवार को बहादुरगंज थाना परिसर में जनता दरबार व पुलिस- पब्लिक जनसंवाद का आयोजन किया गया. जहां जनता दरबार में किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बारी – बारी से आठ फरियादियों की शिकायत सुनी एवं समय रहते ही यथोचित कारवाई का आश्वासन दिया. मौके पर उन्होंने जनसंवाद के दौरान यहां के उन सभी जनप्रतिनिधियों का भी धन्यवाद ज्ञापन किया जिन्होंने विगत दिनों सम्पन्न त्यौहार या चुनाव के शांतिपूर्वक संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन को हरसंभव सहभागिता दे रखी थी. उन्होंने कहा कि समाज से किसी भी तरह की बुराई, असामाजिक गतिविधि या फिर अपराधिक वारदातों पर तभी अंकुश संभव है जब पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर आपसी समन्वय स्थापित रहे. बिना भय या संकोच के अपनी बातें पुलिस के समक्ष प्रस्तुत करने की बात करे जिसकी जानकारी जरुरत अनुसार गुप्त भी रखी जाएगी. इससे पहले उन्होंने जनप्रतिनिधि खासकर ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया कि सामाजिक स्तर पर भी छोटे-मोटे मामले का यथोचित हल करने का प्रयास ढूढें जिसका उन्हें मतदाताओं ने अधिकार दे रखा है. मौके पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि वसीकुर रहमान ने शहर में जाम की अराजक स्थिति, शराबी और शराब तस्कर, जारी अवैध लॉटरी का धंधा, ट्रैफिकिंग के जरिए देह व्यापार जैसे अनैतिक धंधा को बढ़ावा देने के मामलों को जनता दरबार में रखा. एसपी ने गंभीरता से लेकर मामले का ठोस समाधान का आश्वासन दिया. इससे पूर्व थाना परिसर पहुंचते ही पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बहादुरगंज सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संदीप कुमार, प्रखंड प्रमुख मुस्तरी जीनत, समिति सदस्य रागीब जिलानी, मुकीम आलम, मंजर आलम, किसलय सिन्हा, पार्षद बंटी सिन्हा, आफताब आलम, सरपंच पप्पू, राजीव झा, हरिमोहन सिंह, कांग्रेसी नेता मेंहदी हसन, मो मोनम सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel