पोठिया. विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया के परिसर में परिवार नियोजन पखवाड़े को लेकर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया.इस मेले का उद्घाटन सीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो शाहिद रजा अंसारी व बीडीओ मो आशिफ ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मेले में अलग-अलग छह काउंटर खोले गए थे. जिसमें मुख्य रूप से जनसंख्या नियंत्रण को लेकर फोकस किया गया था. इस प्रकार गर्भ-निरोधक को लेकर स्थाई एवं अस्थाई विधि की जानकारियों से लोगों को अवगत कराया गया. जिसके तहत ऑरल पिल्स माला एन की गोलियां,कॉन्डम,कॉपर टी,एजी पिल्स,अंतरा इंजेक्शन का अलग-अलग छह कॉउंटरो में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों ने परिवार नियोजन को लेकर अस्थायी रूप से गर्भ को रोकने हेतु महिला व पुरुषों को जानकारी साझा कर रहे थे. जबकि स्थाई रूप से महिलाओं के लिए बंध्याकरण व पुरुषों के लिए नसबंदी जैसे विधि हेतु प्रेरित किया जा रहा था. इस दौरान मेले में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिद ने बताया की आमतौर पर लोग कुछ गर्भ निरोधक विधियों की जानकारियों से अपरिचित है जैसे कि आपातकालीन गर्भ निरोधक छाया आपके जानकारी के लिए बता दें की छाया गोली में किसी भी तरह का हार्मोन नहीं है. यही कारण है कि छाया गोली अन्य मिश्रित गोलियों की दुष्प्रभाव से मुक्त है. जैसे कि उल्टी आना,वजन बढ़ना,उच्च रक्तचाप,सूजन होना. लेकिन इस विधि की शुरुआत से पहले चिकित्सक परामर्श तथा महिला की चिकित्सक जांच करा लेनी चाहिए. छाया एक गोली सप्ताह में दो बार लेनी है. प्रारम्भ के तीन माह तक,फिर एक गोली सप्ताह में एक बार तबतक ले जबतक आप बच्चा न चाहें. पहले तीन माह में पहली गोली महावारी शुरू होने के दिन से लेनी चाहिए आदि की विस्तृत जानकारियां दी गयी. इस अवसर पर मुख्य रूप से बीडीओ मो.आशिफ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो शाहिद अंसारी,बीएचएम सुनील कुमार,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेन्द्र कुमार,एएनएम पिंकु कुमारी,शलिता कुमारी,मौसम कुमारी,सभी आशा फेसिलेटर, आशा कर्मी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है