13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22 कर्णांकित सेवाओं एससी-एसटी परिवार तक पहुंचाएं

22 कर्णांकित सेवाओं एससी-एसटी परिवार तक पहुंचाएं

किशनगंज. जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिले के सभी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर के सफल संचालन के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन कार्यालय वेश्म में कियागया. कार्यशाला जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई. कार्यशाला में निर्देश दिया गया कि पंचायत स्तर पर उपलब्ध 22 कर्णांकित सेवाओं को सभी अनु. जाति एवं अनु. जनजाति परिवारों तक शिविर से पूर्व सुनिश्चित रूप से पहुंचाया जाए, जिससे वंचित समुदायों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके. डीएम ने शिविर के पूर्व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्य को 22 कर्णाकित सेवाओं से अच्छादित करने का निर्देश दिया गया. शिविर में सिर्फ छुटे हुए लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर उसका तुरंत निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और सेवाओं के कुशल क्रियान्वयन पर चर्चा की. शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया. कार्यशाला में जिला स्तर के प्रमुख पदाधिकारियों उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, किशनगंज, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, किशनगंज के प्रतिनिधि, अग्रणी बैंक, किशनगंज के प्रतिनिधि, श्रम अधीक्षक, विद्युत कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, डीपीसी, आयुष्मान भारत, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, डीपीएम, जिला समन्वयक, जिला कल्याण पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel