किशनगंज.
अगलगी की घटना से बचाव को लेकर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने सोमवार को शहर के अलग- अलग क्षेत्रों व विभिन्न निजी संस्थानों, एसबीआई, नर्सिंग होम, रेस्टुरेंट आदि स्थानों में कर्मियों को जागरूक किया. अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी मदन कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें कई प्रतिष्ठानों में सबसे पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगे उपकरण, अग्निक उपकरण का भौतिक सत्यापन किया गया. इससे लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी गई. अनुमंडल अग्निशमालय पदाधिकारी मदन कुमार ने बताया कि अलग- अलग क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. यह भी बताया गया कि अगर गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाती है.तो धैर्य रखते हुए आग पर काबू पाया जा सकता है. साथ ही अन्य जानकारियां दी गई. यह भी बताया गया कि अगर अगलगी की घटना हो जाये तो तत्काल क्या करना चाहिए. विशेष रूप से यह बताया गया की जरा सी असावधानी से आग लगने की संभावना बनी रहती है।ऐसे में सचेत रहने की आवश्यकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

