किशनगंज. शहर के बिहार बस स्टैंड के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग व्यक्ति को जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर से बुजुर्ग व्यक्ति बलदेव दास बुरी तरह से घायल हो गया. बाइक सवार सड़क किनारे जा गिरा जिससे बाइक सवार विजय ठाकुर भी बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति और बाइक सवार युवक को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टर द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति का उचित इलाज करते हुए स्थिति को नाजुक देख हायर सेंटर अस्पताल रेफर कर दिया. बाइक सवारी युवक का सदर अस्पताल में इलाज जारी है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

