19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ईद, ईदगाहों में अकीदतमंदों ने अदा की ईद की नमाज

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ईद, ईदगाहों में अकीदतमंदों ने अदा की ईद की नमाज

किशनगंज. जिले में ईद पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विभिन्न ईदगाहों में सोमवार की सुबह अकीदतमंदों ने ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे को मुबारकबाद दी. शहर के अंजुमन इस्लामिया, मोतीबाग करबला ईदगाह सहित प्रखंड के कई ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गयी. लोगों ने ईद की नमाज के बाद एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकवाद दी. ईद को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने खुशी का माहौल था. ईदगाहों में नमाज को लेकर साफ सफाई एवं नमाजियों के लिए व्यवस्था की गयी थी. साथ ही ईदगाहों के बाहर व चौक चौराहों पर सुरक्षा के इंतजाम के तहत पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

ठाकुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार.

रमजान के पाक महीने के बाद सोमबार को ठाकुरगंज प्रखंड में ईद-उल-फितर की नमाज अता की गई. प्रखंड के शहरी सहित ग्रामीण इलाको में ईद की खुशी छाई हुई है. मुस्लिम समाज के लोगो में खुशी का माहौल है और वे एक-दूसरे के गले लग कर बधाइयां दे रहे हैं. इस अवसर पर अन्य समुदाय के लाेग भी मुस्लिमों को मुबारकबाद देते दिखे. मुस्लिम समुदाय के लोगो ने सोमवार की सुबह ईदगाहों में नमाज अदा की और अपने वतन हिन्दुस्तान और पूरे आवाम में शांति सौहार्द और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की. ठाकुरगंज के बशीर नगर ईदगाह में ईद की नमाज़ सुबह नौ बजे खतीब व इमाम मौलाना जहुरुल इस्लाम, काजी बस्ती पटेसरी व सोनाचांदी पटेसरी ईदगाह में नमाज सुबह साढे आठ बजे, मदरसा हंफिया ख्वाजा गरीब नवाज कटहलडांगी सुबह साढे आठ बजे, खारी बस्ती मानिकपुर ईदगाह में सुबह आठ बजे और बेहुबुलडांगी ईदगाह में सुबह साढे आठ ईद उल फितर की नमाज़ पढ़ी गई.जश्र के इस दिन पर सभी ने एक दूसरे को गले लगा ईद की मुबारकबाद दी. ईद पर मौलवी ने कहा कि ईद अमन और मोहब्बत का पैगाम देती है लोगों को अपने मुल्क से मोहब्बत करनी चाहिए. वहीं इस दौरान पूर्व विधायक नौशाद आलम ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी और कहा कि रमजान का पाक माह खत्म होने का दुख होता है जिसे ईद मनाकर दूर करते हैं. ये दिन खुशी का दिन होता है, जिसे हमें मिलजुलकर मनाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel