किशनगंज. शहर के लोहार पट्टी में ई-रिक्शा चालक व उसके साथी ने एक युवक को बुरी तरह से पीटकर जख्ती कर दिया. युवक इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा. लोहार पट्टी में युवक अमर कुमार बसाक रामनवमी के अवसर पर झंडा लगा रहा था. तभी अचानक ई-रिक्शा द्वारा जाम लग गया तो अमर कुमार बसाक ने ई-रिक्शा चालक से कहा कि थोड़ा आगे कर लो. यह बात ई-रिक्शा चालक को अच्छी नहीं लगी. रिक्शा चालक और उसी में बैठे उसके साथी ने अमर कुमार बसाक पर हमला कर दिया और उसे जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने टोट चालक और उसके साथी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है