किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के खगड़ा में सड़क किनारे खड़ी एक ग्लैमर बाइक की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. बाइक संख्या बीआर 32टी 7569 की चोरी की प्राथमिकी शुक्रवार को बाइक स्वामी मनोज कुमार महतो ने दर्ज करवाई है. पीड़ित मनोज कुमार डीआरडीए में पदस्थापित है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वे गुरुवार को खगड़ा में सड़क किनारे बाइक खड़ी कर सभी खरीदने गए थे. वापस आकर देखा तो बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली. इसके बाद सदर थाना में बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

