10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना समझे किसी लिंक पर ना करें क्लिक

शहर के खगडा स्थित सम्राट अशोक भवन में ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा रविवार को चौथे किशनगंज ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

किशनगंज शहर के खगडा स्थित सम्राट अशोक भवन में ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा रविवार को चौथे किशनगंज ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, साइबर डीएसपी रविशंकर, डीपीआरओ कुंदन कुमार, ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर दास, सचिव सादिक, संयुक्त सचिव अजहर रहमानी, डॉक्टर आसिफ सैयद व इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि मानसिक और शारीरिक विकास के लिए खेल अत्यन्त आवश्यक है. ताइक्वांडो में लड़कियां आत्मरक्षा के साथ खेल क्षेत्र में अपना व जिला, राज्य व देश का नाम रौशन कर सकती है. साइबर डीएसपी रविशंकर ने कहा कि खिलाड़ियों को देख कर ऐसा लग रहा है कि जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है ये जरूर आगे भी बेहतर करेंगे. वरीय अधिवक्ता शिशिर दास, डीपीआरओ कुंदन कुमार, डॉक्टर आसिफ सैयद, डीपीएस के आसिफ ने भी संबोधित किया. मंच संचालन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अजहर रहमानी कर रहे थे. प्रतियोगिता में पुरुष, महिला व बालक-बालिका वर्ग में कुल 80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता को संपन्न करवाने के लिए बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा चार रेफरी भेजे गए थे. प्रतियोगिता से पूर्व साइबर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता से पूर्व साइबर थाना के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया. साइबर डीएसपी रविशंकर ने कहा कि आपकी जरा सी सावधानी आपको साइबर फ्रॉड से बचा सकती है. किसी प्रकार के मैसेज को लिंक करने से तब तक परहेज करें, जब तक कि उसके बारे में अच्छे से जानकारी न हो. बिना कारण लिंक मैसेज को खोलने से परहेज करें. साइबर फ्रॉड आपकी जरा से चुक के इंतजार में रहते है. साइबर डीएसपी ने कहा कि साइबर अपराध की रोकथाम व साइबर फ्रॉड होने पर कार्रवाई के लिए साइबर थाना हमेशा सजग रहेगी. साथ ही लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel