19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम-एसपी ने निर्माणाधीन पुलिसलाइन भवन का किया निरीक्ष्ण

डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को निर्माणाधीन पुलिसलाइन का निरीक्षण किया

किशनगंज. डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को निर्माणाधीन पुलिसलाइन का निरीक्षण किया. डीएम व एसपी किशनगंज-बहादुरगंज रोड में मोजाबाड़ी के पास बन रहे पुलिसलाइन पहुंचे. इस दौरान भवनों का बारी-बारी से निरीक्षण किया, जिसमें नव निर्माणाधीन पुलिसलाइन की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली. साथ ही निर्माणाधीन पुलिसलाइन के भवनों की गुणवत्ता की भी जानकारी ली. डीएम व एसपी ने पुलिसलाइन का निर्माण कर रहे निगम के इंजीनियर से भी जानकारी ली जिसमें यह पूछा की अभी निर्माण को लेकर वर्तमान स्थिति क्या है. कहां तक काम हुआ है. निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो इसे लेकर डीएम व एसपी ने इंजीनियर को आवश्यक निर्देश दिया. डीएम श्री राज ने निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य मे तेजी लाएं. यहां बता दें कि कोचाधामन प्रखंड के चकला के पास 38.33 करोड़ की लागत से 30 एकड़ भूमि में पुलिसलाइन का निर्माण हो रहा है. निर्माण कार्य चार वर्ष पूर्व ही शुरू हुआ था. राशि की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय से शुरुआत में 8 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. शुरुआती दिनों में निर्माण में थोड़ी अड़चन आयी थी लेकिन बाद में निर्माण कार्य मे तेजी आ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel