किशनगंज. बुधवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज ने सदर प्रखंड के बेलवा पंचायत के छगलिया गांव में सफल महिला किसान रूकैया बैगम के स्ट्रॉबेरी के खेत का निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी श्री राज के द्वारा स्ट्रॉबेरी की खेती से जुड़ी जानकारी किसानों से ली. उन्होंने कहा कि जिला के लिए बहुत अच्छा मौका है. स्ट्रॉबेरी की खेती से किसानों की आय बढ़ेगी. इस खेती से किसान को मुनाफा अच्छा होगा. डीएम के भ्रमण से आस पास के क्षेत्रों के किसानों में इस खेती को लेकर उत्सुकता बढ़ने लगी है.डीएम के अलावे कृषि विभाग से जुड़े अधिकारी का निरीक्षण पूर्व मे हुआ था. वहीं मौके पर प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अभिनव देव के द्वारा जिला पदाधिकारी विशाल राज को स्ट्रॉबेरी खेती का विस्तार से जानकारी दिया गया.इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए, जिला उद्यान पदाधिकारी राहुल रंजन,बीडीओ, ग्रामीण विकास पदाधिकारी, पंचायत के मुखिया तैबुर रहमान, कृषि समन्वयक मंजर अनीस आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है