किशनगंज. शहर के वीरकुंवर सिंह बस टर्मिनल का डीएम विशाल राज ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, एसडीओ लतीफुर्रहमान, एसडीपीओ गौतम कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप सहित अन्य मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार डीएम ने वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल का सौंदर्यकरण, ऑटो स्टैंड, नव निर्मित दुकान, डे मार्केट सब्जी मंडी, रामजानकी घाट पर कला भवन, डेमार्केट पार्किंग क्षेत्र जैसे महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान निर्णय लिया गया कि बुधवार से सब्जी मंडी का स्थानांतरण कारगिल पार्क ब्रिज के नीचे होगा एवं बस स्टैंड से अतिक्रमण मुक्त कर ऑटो स्टैंड बनाया जाएगा. वहीं उन्होंने बस स्टैण्ड में साफ-सफाई और यात्री सुविधा को लेकर भी निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है