किशनगंज.
सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी किशनगंज में 31 दिवसीय वस्त्र निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन पदाधिकारी विशाल राज जिला के हाथों प्रमाण पत्र वितरण कर किया गया. इस कार्यक्रम में उन्होंने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार से जुड़ने एवं बेहतर गुणवत्ता बनाये रखने पर जोर दिया एवं प्रशिक्षण का सदुपयोग करने और नेटवर्किंग मार्केटिंग से जुड़ने की सलाह दी एवं सभी को प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार शुरू करने में बैंक से हर संभव मदद का भरोसा दिया. जिला पदाधिकारी ने भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एवं भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रोशन कुमार एसडीसी बैंकिंग एवं इंदु शेखर अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं सुजीत कुमार, निदेशक भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एवं विवेकानंद चौधरी एफएलसी अजमल येज़दानी फैकल्टी, सुभाष कुमार मंडल रविंद्र कुमार, पंकज कुमार, नीतू कुमारी निराला परवीन एवं पूजा कुमारी दास एवं संथान के कर्मी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है