ठाकुरगंज. ठाकुरगंज मवेशी हटिया में सोमवार को बट्टी की दर को लेकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा की एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह व थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी को घटनास्थल पर पहुंच कर हस्तछेप करना पड़ा. ठाकुरगंज मवेशी हाट में सोमवार और शुक्रवार को लगने वाली मवेशी हाट का डाक मार्च माह में न होने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवधेश शर्मा के नेतृत्व में विभागीय देख रेख में हाट का संचालन किया जा रहा है. इस दौरान ग्रामीणों का आरोप है कि हाट में मवेशी खरीद बिक्री के लिए कोई भी रेट चार्ट विभागीय स्तर से नहीं टांगा गया था और बट्टी वसूली कर्ता मनमानी दर से बट्टी उसूल रहे थे. बकरीद पर्व को लेकर सोमवार को हाट में लोगों की अधिक भीड़ थी. कुछ लोगों द्वारा अधिक बट्टी लेने व प्राइवेट लोगों द्वारा बट्टी लेने को लेकर विरोध जताया गया. साथ ही इसकी शिकायत एसडीएम सहित एसडीपीओ टू से की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी दल-बल संग हाट पहुंचे और मामले को शांत किया. लोगों का आरोप था कि छोटे व बड़े पशुओं का एक समान बट्टी वसूला जा रहा था. दर्जनों बट्टी के रसीद में कोई सरकारी मुहर भी नही थी, जो बट्टी उसुलने वाले के नियत पर संशय पैदा कर रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि अगर सरकारी स्तर पर हाट का संचालन किया जा रहा था तो हाट संचालन के समय कोई सरकारी कर्मी क्यों उपस्थित नही थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है