किशनगंज. पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल बुधवार की शाम चार बजे के बाद किशनगंज पहुंचे. वे सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे. एसपी कार्यालय पहुंचने के बाद एसपी सागर कुमार ने डीआईजी का बुके देकर स्वागत किया. वहीं एसपी कार्यालय पहुंचते ही पुलिस लाइन के जवानों ने डीआईजी को गॉड ऑफ ऑनर दिया.इसके बाद डीआईजी ने एसपी के साथ बैठक शुरू की. डीआईजी श्री कुमार ने एसपी से विभिन्न थानों के कार्यों की जानकारी ली. होली पर्व के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर साथ ही होली पर्व के मद्देनजर शराब तस्करी की आशंका के मद्देनजर एहतियातन उठाए जा रहे कदम की जानकारी ली. वहीं डीआइजी ने सभी सर्किल के पुलिस निरीक्षकों के साथ बैठक भी की. जिसमें अपराध नियंत्रण को लेकर दिशा निर्देश दिए.
एसपी ने सदर थाने का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश
किशनगंज. सदर थाना परिसर का एसपी सागर कुमार ने बुधवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी श्री कुमार ने कांडों की समीक्षा के साथ साथ थाना की साफ सफाई, आंगतुकों के पहुंचने को लेकर व्यवस्था आदि का जायजा लिया. एसपी सीधे थाना पहुंचे.विशेष रूप से कांडों की समीक्षा को लेकर पहुंचे थे. एसपी ने थाना की संचिकाओं की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. साथ ही विभिन्न कांडों की भी समीक्षा की. एसपी ने केस के अनुसंधान कर्ता के साथ बारी बारी से केस की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. लंबित कांडो के समय पर निष्पादन का निर्देश दिया. गम्भीर मामलों में दर्ज हुए कांडो को प्राथमिकता लेते हुए निष्पादन का निर्देश दिया. महिला हिंसा से संबंधित कांडों के निष्पादन का भी निर्देश दिया. एसपी ने थाने के पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया. वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान पर विशेष जोड़ देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि केस के अनुसंधानकर्ता अनुसंधान के दौरान स्थल पर अवश्य जाएं ताकि निर्दोष न फंसे और दोषियों को सजा दिलायी जा सके.साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बिना कारण कांडो को लंबित न रखें. ताकि समय पर आरोपपत्र न्यायालय में समर्पित हो सके. एसपी ने कांडों के निष्पादन को लेकर लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया ताकि समय पर कांडों का निष्पादन हो सके. इससे संबंधित कांड के आरोपित को सजा दिलवायी जा सके. निरीक्षण के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन,अवर निरीक्षक राहुल कुमार,अन्नू कुमारी आदि मौजूद थी.
ओवर स्टे करने वाले दो पुलिस कर्मी निलंबित
किशनगंज. छुट्टी के नाम पर ओवर स्टे करने वाले दो पुलिस कर्मियों को एसपी सागर कुमार ने निलंबित किया है. एसपी सागर कुमार ने मंगलवार की शाम किशनगंज पुलिस केंद्र का निरीक्षण के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल और एक हवलदार को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया था. निलंबित कांस्टेबल सम्राट सिंह और हवलदार रविंद्र सिंह दोनों किशनगंज पुलिस केंद्र में पदस्थापित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है