फोटो 4 रंगोली व कैंडिल जलाकर मतदाताओं को जागरूक करती जीविका दीदी प्रतिनिधि, किशनगंज कहीं, सुंदर रंग-बिरंगी रंगोली तो कहीं, नारों की गूंज, जीविका दीदियों की सतरंगी उत्साह मतदाता जागरुकता अभियान में देखने को मिल रही है. जीविका सामुदायिक संगठन, स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन, संकुल स्तरीय संघ में दीदियां अपने मताधिकार के प्रयोग का शपथ ले रही हैं. किशनगंज जिला में आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर, जीविका दीदियों का उत्साह-उमंग अभी से देखने को मिल रहा है. वे सामूहिक रूप से एकत्रित होकर गांव की गलियों में घूम- घूम कर मतदाताओं को जागरुक कर रही हैं. शाम को जीविका दीदियां अपने सामुदायिक संगठन में इकट्ठा होकर कैंडल मार्च निकाल रही हैं. जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले पंचायतों में जीविका दीदियाँ, डोर टू डोर कैंपेन कर मतदाताओं को जागरुक कर रही हैं. जीविका के लगभग इक्कीस हजार स्वयं सहायता समूहों में मतदाता जागरूकता अभियान, स्वीप अंतर्गत विभिन्न प्रेरणादायी रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जीविका दीदियां शपथ, रंगोली, मेंहदी, कैंडल मार्च, मानव श्रृंखला, डोर टू डोर कैंपेन कर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं. सामूहिक रचनात्मक प्रयास से मतदाताओं में जन-जागरूकता बढ़ रही है. वैसे युवा मतदाता जो प्रथम बार मतदान करेंगे, उन्हें विशेष तौर पर मतदान में भाग लेने के लिए जीविका दीदियां जागरूक कर रही हैं. जीविका दीदियों के सामूहिक प्रयास से मतदाताओं को मतदान के महत्व की बातें बताई जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

