फोटो 11 महिला संवाद कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं प्रतिनिधि, ठाकुरगंज महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित महिला संवाद का आयोजन सोमवार को भोलाभिट्ठा गांव में किया गया. जीविका के माध्यम से में आयोजित कार्यक्रम में महिला संवाद रथ पहुंचा, रथ में लगे प्रोजेक्टर के माध्यम से महिलाओं को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना और बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, अक्षर आंचल योजना, मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना, शौचालय निर्माण-घर का सम्मान, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, सबला कार्यक्रम, रक्षा गृह, सामाजिक पुनर्वास कोष, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, वन स्टॉप सेंटर, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई. महिलाओं को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया गया और आवेदन की प्रक्रिया समझाई गई. रोशनी जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के अंतर्गत रुही जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों की सक्रिय भागीदारी से आसपास के दर्जनों महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी समस्याएं और सुझाव भी साझा किए. जीविका की दीदियों ने महिलाओं को आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक रूप से मजबूत होने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम का संचालन महिला संवाद रथ के अनंत कुमार ने की एवं इस मौके पर बुक कीपर खालिदा बेगम, सीएम नरगिस सारा एवं फरहत कौसर, सीआरसी दीदी नाजिरा बेगम, सामाजिक कमेटी के सदस्य शमा नाज, रुखसार बेगम आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

