किशनगंज. एनएफ रेलवे एम्पलाइज यूनियन किशनगंज शाखा ने रेलवे क्वार्टर की मरम्मत व अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार को रेलवे के अनुभाग अभियंता कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. धरना में यूनियन के अध्यक्ष लोकेश सिंह व सचिव सचिव राहुल सिंह ने बताया कि पिछले दो वर्षों से कर्मचारियों की कई मांगें अधूरी हैं जिस कारण कर्मचारी वर्ग में असंतोष बढ़ रहा है. इस धरने में यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने भाग लिया और उन्होंने अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाया. सचिव राहुल सिंह ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें तुरंत नहीं मानी गईं, तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे. यूनियन के सचिव ने कहा कि कर्मचारियों की स्थिति को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए और उन्हें उचित सुविधाएं तथा मजदूरी का अधिकार मिलना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यदि रेल प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो वे अपनी आवाज उठाते रहेंगे और संघर्ष जारी रखेंगे. प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों का कहना है कि यह मुद्दा केवल उनके निजी हितों का नहीं है, बल्कि पूरे रेलवे परिवार का है. सभी कर्मचारियों ने एकजुट होकर रेलवे प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की. धरना प्रदर्शन में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने मिलकर शक्ति का प्रदर्शन किया और एकजुटता की मिसाल कायम की. धरना में वर्किंग प्रेसिडेंट सुनील कुमार मौर्या, ज्वाइंट सेकेट्री दिलीप ठाकुर, अजय सिंह, विनय सिंह, रवि शेखर, दीपक कुमार झा, अमर कुमार,शंभू कुमार, सागर कुमार, संजय कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है