किशनगंज. होली पर्व को लेकर एक दिन पूर्व गुरुवार से ही मेजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. पर्व को लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाये जाने को लेकर प्रशासन व पुलिस हर प्रकार से सतर्कता बरत रही है. सुरक्षा को लेकर डीएम व एसपी की ओर से संयुक्त आदेश भी जारी किया गया है. सुरक्षा को लेकर जिले में चिन्हित स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. वहीं एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्ष को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया है. एसपी ने कहा कि डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. बिना लाइसेंस के किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है