किशनगंज . शहर के खगड़ा-मझिया वार्ड 34 में क्षतिग्रस्त पुल के डायवर्सन को सीधा व उंचा करने और क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण करने की मांग को लेकर शम्स इम्तियाज के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि मझिया मुख्य सड़क पर स्थित पुल वर्ष 2017 की भीषण बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया था और साथ ही पुल के पूरब लगभग एक सौ फीट सड़क कट कर बह गयी. तब से वहां डायवर्सन के खतरनाक घुमाव से उस जगह आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं,वहीं क्षतिग्रस्त पुल ऐसा झुक गया है कि न चाहते हुए भी गाड़ी पार करते हुए पुल के नीचे कभी गाड़ी तो कभी आदमी नीचे गिर जाता है. मझिया के हजारों स्थानीय लोगों का दिनचर्या के लिए इसी पुल से आवागमन है. यहां के सभी छात्र-छात्राएं व बच्चे डर से साइकिल से उतर कर पैदल इस पुल को पार करते हैं कि कहीं क्षतिग्रस्त व ढलान के कारण कहीं गिर न जाएं. आवेदन में कहा गया है कि उपर से दस ईंट भट्टा व बंगाल से सभी लोगों व वाहनों का आवागमन इतना ज्यादा रहता है कि हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और बहुत बार एसी स्थिति में दुर्घटना घटी है. साथ ही सभी प्रकार ओवर लोडिंग गाड़ियां इस क्षतिग्रस्त पुल से होकर पार करती है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. आवेदन में डायवर्सन को सीधा व ऊंचा व क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण करने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

