टेढ़ागाछ टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के झाला पंचायत अंतर्गत वार्ड नं पांच निवासी एनुल हक के घर में रात्रि अगलगी की घटना से हजारों का नुकसान हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार बीते रात लगभग 11:00 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी और पूरे घर मे तेजी से लपटे फैल गई. आग पर काबू पाया जाता जबतक घर में रखे अनाज, कपड़ा बर्तन व जरूरी सामान सहित नकदी जलकर राख में तब्दील हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगते ही आस-पास अफरा तफरी का माहौल हो गया. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक घर में रखा सामान और नकद पूरी तरह जल कर राख में तब्दील हो गया. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से उचित मुआवज़े की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

