कोचाधामन. पवित्र महीना रमजान के दूसरे जुमे (शुक्रवार) को लेकर प्रखंड क्षेत्र के जामा मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ रही.प्रखंड के मजगामा पंचायत के दारुल उलूम अहले सुन्नत जनता कन्हैयाबाड़ी स्थित साबरी जामा मस्जिद,जामा मस्जिद सोन्था हाट,जामा मस्जिद बिशनपुर,जामा मस्जिद धनपुरा,जामा मस्जिद बरबट्टा, जामा मस्जिद भट्टा हाट, जामा मस्जिद हल्दीखोड़ा हाट, जामा मस्जिद मौधो, जामा मस्जिद कजलामनी, जामा मस्जिद बड़ीजान समेत क्षेत्र के अन्य जामा मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा कर सामूहिक दुआ किया. इस अवसर पर धनपुरा जामा मस्जिद के इमाम मौलाना सरफराज अहमद तहसीनी ने कहा कि माहे रमजान हमें भलाई का पैगाम देता है.इस माह का कदर करें,रोजा रखें, नमाज पढ़े,गरीब एवं असहाय और जरूरत मंद लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा सदका और खैरात किया करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

