किशनगंज.जिले में पश्चिम बंगाल से आने वाले अवैध ई-रिक्शा पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सोमवार को एसडीएम अनिकेत कुमार और एसडीपीओ गौतम कुमार ने खुद सड़क पर उतरकर चेकिंग अभियान चलाया, जिससे बंगाल नंबर प्लेट वाले ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया. इस दौरान एमजीएम मेडिकल कॉलेज चेकपोस्ट, रामपुर मद्य निषेध चेकपोस्ट सहित कई अन्य जगहों पर जांच अभियान चलाया गया. गौरतलब हो कि जिले में पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में ई-रिक्शा बिहार में प्रवेश कर यात्री ढोते है. ये ई-रिक्शा अक्सर बिना वैध दस्तावेजों के चलते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही अवैध शराब तस्करी में भी इनका इस्तेमाल होने की शिकायतें मिलती रहीं हैं. प्रशासन का कहना है कि यह अभियान यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है. एसडीएम अनिकेत कुमार ने मौके पर मौजूद रहकर निर्देश देते हुए कहा कि बंगाल से आने वाले बिना नंबर प्लेट वाले ई-रिक्शा को जब्त किया जाए. एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुख्य सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच की. अभियान के दौरान कई चालक भागने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी से कई ई-रिक्शा पकड़े गए. ईरिक्शा चालकों ने बताया कि वे रोजी-रोटी के लिए बंगाल से आते हैं, लेकिन अब सख्ती से परेशानी बढ़ गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

