किशनगंज.
शहर के डुमरिया वार्ड नंबर 30 में चार दिवसीय महाप्रभु सतनाम संघ के हरिनाम संकीर्तन का नगर कीर्तन व महाप्रसाद खिचड़ी के वितरण के साथ रविवार को समापन हो गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम के समापन में शामिल हुए. चार दिनों से लगातार चल रहे इस महाप्रभु सतनाम संग के हरिनाम संकीर्तन के समापन पर निकाले गये नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस दौरान महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण किया गया. जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद खिचड़ी ग्रहण किया. इस मौके पर हरिनाम संकीर्तन के अध्यक्ष रामनारायण भर, सचिव राजा सिंह, नागेश्वर शर्मा, राजेश चौहान, शंकर दास, जय बर्मन, शशांक सिंह, विशाल पाल, राहुल दास एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

