किशनगंज. शहर के पश्चिमपाली चौक में लगने वाला जाम लोगो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. आए दिन लगने वाले जाम से स्थानीय लोगो व राहगीरो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर में उक्त जगह पर सड़कों पर फेरीवालों का अतिक्रमण व टोटो चालकों की मनमानी और यत्र-तत्र खड़े वाहनों की वजह से जाम हमेशा लग जाता है. अतिक्रमण ने जाम की समस्या को ज्यादा गंभीर बना दिया है. जाम की वजह से वाहनों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है. जाम की इस बढ़ती समस्या से लोगो को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. किशनगंज में केवल पश्चिम पाली चौक ही नही इसके आलावा केल्टेक्स चौक, फल चौक सहित अन्य मुख्य सड़क पर आए दिन जाम की समस्या से लोगो को जूझना पड़ता है. स्थानीय लोगो ने प्रशासन से जाम की समस्या का स्थायी निदान के लिए पहल करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

